
उत्तराखंड सरकार नें भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों की स्थानान्तरण / तैनाती सूची जारी की गई है। आईएएस रणवीर सिंह से परियोजना निदेशक नमामि गंगे का पदभार कम किया गया है और आईएएस विशाल मिश्रा को प्रबंध निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम, मिशन निदेशक – जल जीवन मिशन के अलावा परियोजना निदेशक नमामि गंगे का अतिरिक्त पद भार सौपा गया है। वहीं श्रीमती नितिका खंडेलवाल को उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल, व आईएएस गौरव कुमार को अपर सचिव सूचना प्रोधिगिकी, सुराज एवं विज्ञानं प्रोधिगिकी, प्रबंध निदेशक हिलट्रॉन का अतिरिक्त पदभार सौपा गया है।



