बहेड़ी में सुरेश की हत्या पत्नी ने कराई। पुलिस ने पत्नी भावना और महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि महिला के अपने पति के पड़ोस में रहने वाले युवक से अवैध सम्बन्ध थे। इसी के चलते वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी। लेकिन बीच में पति आड़े आ रहा था। जहां प्रेमी ने कुल्हाड़ी से काटकर सुरेश की हत्या कर दी थी।
बहेड़ी थाना क्षेत्र के जसाई गांव के रहने वाले निवासी 30 वर्षीय सुरेश की शादी 8 साल पहले भावना से हुई थी। जिससे उसके दो बच्चे भी हैं। 3 साल पहले सुरेश की पत्नी भावना के पड़ोस में रहने वाले घनश्याम उर्फ पिंटू से अवैध सम्बन्ध हो गए। जिसके बाद दोनों चोरी छिपे मिलने लगे। भावना अब अपने प्रेमी धनश्याम उर्फ पिंटू पर दबाव बनाने लगी कि वो अब अपने पति के साथ नहीं रह सकती, वह मुझे शराब पीकर मारपीट करता है। महिला अपने प्रेमी से ही शादी की जिद करने लगी।
15 मई को सुरेश के पिता गेंदनलाल ने बहेड़ी थाने में बेटे की हत्या का केस दर्ज कराया। जिसमें कहा कि मेरा बेटा सुरेश 12 मई की शाम से लापता था, अब उसका शव जंगल में मिला है। जिसकी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। लेकिन जब पुलिस ने सुरेश के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली तो केस परत दर परत खुलता गया। जिसमें गांव के रहने वाले धनश्याम उर्फ पिंटू का नाम सामने आया। हत्या करने से पहले घनश्याम उर्फ पिंटू ने सुरेश को कॉल कर घर से बुलाया था,उसके बाद रात में अपनी प्रेमिका भावना को कॉल करके कहा कि मैंने सुरेश को निपटा दिया है। जिसके बाद भावना चुप रही और रात में सोने का नाटक करने लगीं। अगले दिन जब सुरेश नहीं मिला तो परिवार ने हंगामा कर दिया, और पत्नी रोने का नाटक करने लगी।