एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा जिले में सदिंग्ध व्यक्तियों/चोरी/ लूटपाट एंव स्नैचिंग करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.09.24 को शिमला पिस्तौर डीएवी कट के पास चैकिंग के दौरान बिना न. प्लेट की दो मोटर साईकिल में रुद्रपुर की तरफ से गंगापुर की ओर जाते हुए चार लोगों को शक होनें पर पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ में दोनों मोटर साईकिल को चोरी की होना बताया गया तथा अन्य 12मोटर साईकिलें रुद्रपुर में विभिन्न जगह से चोरी करना भी बताया गया जिन्हें उन युवकों की निशानदेही पर गंगापुर रोड में राधा स्वामी सत्संग से आगे सड़क किनारे बंद पड़े मकान के कमरे से बरामद किया गया।
पुलिस का चैकिंग अभियान जैसे-जैसे तेज होता जा रहा है वैसे-वैसे ऊधमसिंह नगर में कई अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में आते जा रहे हैं और एक तरह से पुलिस का चैकिंग अभियान कारगर होता दिख रहा है।
गिऱफ्तार अभियुक्त –
- सुमित पुत्र श्री छेदा लाल निवासी ग्राम बुढ़ासी , थाना शीशगढ़ , जिला बरेली (उ0 प्र0) हाल किराएदार दूधिया मन्दिर के पास खेड़ा रूद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र 19 वर्ष ,
- संजीव पुत्र प्रभुचरण निवासी ग्राम पछुवा पैगा , थाना देवरनिया , जिला बरेली ( उ0 प्र0) हाल किराएदार खेड़ा निकट बाल्मिकी मन्दिर खेड़ा रूद्रपुर , जनपद उधम सिंह नगर उम्र 24 वर्ष ,
- अजय कुमार उर्फ गुज्जर पुत्र बाबू राम निवासी ग्राम दोपहरिया , थाना पुलभट्टा , जनपद उधम सिंह नगर, उम्र 24 वर्ष
- विपिन यादव उर्फ अभी यादव पुत्र हरपाल सिंह निवासी फाजलपुर , थाना विलासपुर , जनपद रामपुर (उ0 प्र0) , उम्र 20 वर्ष सम्बन्धित मु0 FIR NO- 474/2024 व FIR NO- 420/2024 धारा 303(2)/317(2)/3(5) B.N.S.
अभियुक्तगणो से बरामदगी – - मो0 सा0 स्पेलन्डर प्लस रंग ग्रे काला का चेचिस नम्बर – MBLHAR070JHA71870 , रजि० न0 DL9SBM6555 व इंजन न0- HA10AGJHA81963 FIR NO- 477/2024 रुद्रपुर
- मो0 सा0 स्पेलन्डर प्लस रंग ग्रे काला चेचिस नम्बर – MBLHAR083HHD42744 , रजि० न0 UP22AD2050 इंजन नम्बर – HA10GHHC99551 FIR NO- 446/2024 रुद्रपुर
- मो0 सा0 स्पेलन्डर प्लस रंग सिल्वर चेचिस नम्बर MBLHAR086HHH15312 , रजि० न0 UP22AE7520 व इंजन न0- HA10AGHHB5013 FIR NO- 473/2024 रुद्रपुर
- मो0 सा० स्पेन्डर प्लस रंग ग्रे काला चेचिस नम्बर – MBLHAR084JHM27629 , रजि० न0 UK06AU0319 व इंजन नम्बर – HA10AGJHM38297 FIR NO- 454/2024 रुद्रपुर
- मोटर सा0 हीरो होण्डा स्पलैण्डर प्रो रंग काला चेचिस नम्बर- MBLHA10ABBHE04777 , रजि0 न0- UK06S6103 व इंजन न0- HA10EGBHE05251 FIR NO- 300/2024 रुद्रपुर
- मो0 सा0 स्पेलन्डर प्लस रंग काला ग्रे ,चेचिस नम्बर MBLHA10BWFHF72810 , रजि0 नम्बर UK06AH1968 एवं इंजन नम्बर – HA10EWFHF32259 FIR NO- 420/2024 रुद्रपुर
- मो0सा0 स्पेलन्डर प्लस, रंग काला ग्रे , चेचिस नम्बर MBLHAW081KHM05569 , रजि0 नम्बर UK06AX 9879 एवं इंजन नम्बर – HA10AGKHM13637 FIR NO- 474/2024
- मो0सा0 रजि0 नं0 UK06AY 2306 CT 110 , इंजन नम्बर – PFYRKJ33865 FIR NO- 258/2024 ट्रांजिट कैम्प
- मो0सा0 स्पेलन्डर प्लस रंग ग्रे काला चेचिस नम्बर MBLHAR070HHK28482 , रजि0 न0 UP25CB8503 , इंजन न0- HA10AGHHK30910
- मो0सा0 स्पेन्डर प्लस रंग ग्रे काला चेचिस नम्बर MBLHAR082JHH11053 , रजि० न० UK06AT5188 व इंजन नम्बर HA10AGJHH31996
- मो0सा0 हीरो होण्डा स्पलैण्डर प्लस चेचिस नम्बर- MBLHA093KHB16298 रंग ग्रे काला जिसका रजि0 न0- UP22AL2413 व इंजन न0 – HA10AGHB36505
- मो0 सा0 सुपर स्पलैण्डर प्लस रंग ग्रे चेचिस नम्बर- MBLJAW09XK9G75424 जिसका रजि0 न0- UK06AW6145 व इंजन न0 – JA05EGK9K17297
- मो0सा0 PLATENA रंग काला चेचिस न0- MD2A18AZ9EPF33943 जिसका रजि0 न0- UK06AD9512 व इंजन न0- DZZPEF70184
- मो0 सा0 प्लेटिना रंग ब्लैक स्लेटी चेचिस नम्बर MD2A76AYXJRG92883 जिसका रजि0 न0- UP25CM3028 व इंजन न0- PFYRJG23460
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम –
SHO मनोहर सिंह दसौनी
उ0नि0 जितेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी बगवाड़ा रूद्रपुर ।
उ0नि0 नवीन बुधानी चौकी प्रभारी रम्पुरा रूद्रपुर ।
उ0नि0 मोहन चन्द्र जोशी कोतवाली रूद्रपुर ।
उ0नि0 चन्दन सिंह बिष्ट चौकी रम्पुरा
उ0नि0 चन्द्र सिंह कोतवाली रुद्रपुर
उ0नि0 विकास कुमार कोतवाली रुदपुर
अपर उ0 नि0 अमित कुमार
कानि0 1092 नापु0 ललित मोहन
कानि0 20 नापु0 दलीप कुमार
कानि0 859 नापु0 विशाल रावत
कानि0 1038 नापु0 दिनेश सिंह खड़ायत
कानि0 222 नापु0 उमेश डांगी