
काशीपुर। स्टोन क्रेशर पर काम करने वाले एक ट्रैक्टर चालक को दबंगों ने मारपीट कर अधमरा करने के बाद उसे झाड़ियां में फेंक दिया। घायल के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बदमाशों के िखलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम खरमासी निवासी मंगत सिंह पुत्र स्वर्गीय रेशम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया उसका छोटा भाई अमर सिंह ढिल्लन स्टोन क्रेशर में ट्रैक्टर चलाता है। बीते 24 मई की रात्रि लगभग 8ः15 बजे पवन पाल नामक व्यक्ति के साथ डड्ढूटी से वापस घर लौट रहा था इसी दौरान पीछा कर रहे ग्राम थारी रामनगर निवासी अमन सिंह पुत्र फौजा सिंह व गुरविंदर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह ने मार्ग में उसकी मोटरसाइकिल रोक ली। शिकायतकर्ता के मुताबिक वहां अमन के कुछ साथी पहले से मौजूद थे जिन्होंने उसके भाई के साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों और हेलमेट से मारना शुरू कर दिया। पवन पाल ने भाग कर बामुश्किल जान बचाई। घटना की जानकारी परिजनों को मिलने पर जब वह मौके पर पहुंचे तो मुख्य मार्ग से लगभग 20 मीटर अंदर झाड़ियां में ट्रैक्टर चालक अधमरा पड़ा पाया गया। उसके परिजन मौके पर पहुँचे तो देखा कि उसका भाई अमर सिंह मेन रोड से 20 मीटर अन्दर झाड़ियों अधमरा पड़ा हुआ था। घायल की हालत मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में लगातार नाजुक बनी है। मौके पर हमलावरों में से एक का मोबाइल भी मिला है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बदमाशों के िखलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी


