बाइक से स्टंट करना और रेसिंग का युवाओं में काफी क्रेज है। पहले ये बाइक रेसिंग और स्टंट का क्रेज जहाँ शहरी इलाकों में देखा जाता था वहीं अब इसने पर्वतीय इलाकों में भी अपने पैर पसार लिए हैं और इसका खामियाजा जो हमेशा से देखा जाता रहा है कि युवाओ द्वारा एक तरफ ट्रेफिक नियमों की धज्जिया उड़ाई जाती हैं वहीं कई बाकिर्स तेज चलाने के चक्कर में दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के नैनीताल पर्यटक स्थल से सामने आया है जहाँ उत्तराखण्ड में नैनीताल की मॉल रोड रात के अन्धेरे में रेसिंग ट्रैक बन जाती है, जहां युवा अपनी मोटरसाइकिल की तेज रफ्तार का खतरनाक प्रदर्शन करते हैं। मंगलवार देर रात एक रेस के दौरान मोटरसाइकिल सवार की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बाइक से जा टकराई जिसमें बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया। ये हादसा सी.सी.टी.वी.में कैद हो गया।
नैनीताल में रात आठ बजे के बाद मल्लीताल रिक्शा स्टैंड चौराहे और तल्लीताल डांट के अलावा पुलिस कहीं नहीं मिलती है। ऐसे में युवा निडर होकर आपस में बाइक रेस करते हैं। मंगलवार आधी रात हुई एक रेस में दूसरे नंबर में आ रहा चालक अनियंत्रित होकर सीधे दीवार की तरफ जा टकराया। सी.सी.टी.वी.में कैद हादसे में रात लगभग 12:14 बजे हुई रेस में तेज रफ्तार से चल रहा पहला बाइकर तो निकल जाता है लेकिन यामाहा आर15 को चला रहा दूसरा बाइकर अनियंत्रित होकर हिलटॉप ट्रेवल्स के आगे पहले खड़ी साइकिल और फिर खड़ी बाइक से टकरा जाता है।
वीडियो में दिख रहा है कि हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोग एकत्रित हो जाते हैं और साथी बाइकर आकर घायल को अस्पताल ले जाते हैं। बताया जा रहा है कि इसमें से एक सवार गंभीर रूप से घायल है जिसे हल्द्वानी रैफर किया गया है। पर इस तरह की स्टंट बाजी का जहाँ एक नया चलन पहाड़ी क्षेत्रों में भी शुरू हो गया है जो की काफी ख़तरनाक है ना केवल युवाओं के लिए बल्कि यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए भी।