रुद्रपुर। दिल्ली से कैंचीधाम रानीखेत की यात्रा पर निकले बाइक राइडर दिव्यांग खिलाड़ियों का बाजपुर पहुंचने पर दीदी संकल्प सेवा समिति ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान स्वागत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष उमा जोशी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि उमा जोशी ने कहा कि आज देश-प्रदेश के युवा खेल जगत में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार खेलों को बढ़ावा देते हुए युवाओं को प्रोत्साहित करने का काम कर रहे हैं। इस दौरान श्रीमती जोशी ने छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक कुमार, रितिक यादव, महिला मोर्चा की महामंत्री चंद्रिका फोगाट आदि की मौजूदगी में खिलाड़ियों को यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान संगीता, माही, प्रीती गोस्वामी, भागीरथी, प्रवेश, अतुल, कमल शर्मा, दिग्विजय सिंह, कुलवीर, निर्मला आदि मौजूद रहे।
Related Posts
एक क्लिक में पढ़ें कुछ प्रमुख खबरें लिंक पर
- admin
- January 11, 2022
- 0