
आज कुमाऊ IG रिदिम अग्रवाल नें 101 उपनिरीक्षकों के तबादले कर पूरे कुमाऊ के पुलिस महकमे में एक बड़ा फेर बदल कर दिया। सबसे चौकाने वाली बात ये रही कि इन 101 दरोगाओ में से 40 दरोगा तो ऊधमसिंह नगर से ही है जिन्हें पहाड़ चढ़ाया गया है पर वहीं केवल 19 उपनिरीक्षकों को ही उसके बदले ऊधमसिंह नगर भेजा गया है। जबकि क्राइम और सुरक्षा की नजर से ऊधमसिंह नगर सबसे संवेदनशील जिलों में शुमार रहता है बावजूद इसके ऊधमसिंह नगर से सबसे ज्यादा उपनिरीक्षकों के तबादले होने से महकमे में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है।

हालांकि ये एक समान्य प्रक्रिया है और समय अवधी पूरी होने के साथ ही सभी कर्मचारियों के तबादले होना एक आम बात है पर पहले से ही पुलिस कर्मचारीयों की कमी झेल रहे जिले से 40 के बदले 19 को जिले की जिम्मेदारी सोपने का निर्णय अपने आप में चौकाने वाला भी है। देखें पूरी लिस्ट किसे चढ़ाया पहाड़ और किसे उतारा जमीन पर।





