रुद्रपुर। केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री एवं नैनीताल लोकसभा से सांसद अजय भट्ट ने रुद्रपुर नगर निगम मे अपने प्रतिनिधि के रूप मे वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व जिला सोशल मीडिया प्रभारी योगेश वर्मा की नियुक्ति की है। उनके मनोनयन पर विधायक शिव अरोरा, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल,मेयर रामपाल सिंह, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, सुरेश परिहार,उत्तम दत्ता, अमित नारंग,विवेक सक्सेना, नेत्रपाल मौर्य, सुरेश् कोली, रामप्रकाश गुप्ता,माही सकलानी, मयंक कक्कड़,मोहित कक्कड़, शालिनी बोरा,विनय बत्रा,राकेश सिंह, गजेंद्र प्रजापति, फरजाना बेगम,रश्मि रस्तोगी, धीरज मिगलानी आदि लोगो ने बधाई व शुभकामनाये दी।
Related Posts
BBC के दिल्ली-मुंबई दफ्तर पर IT का सर्वे, टैक्स गड़बड़ी का आरोप, दफ्तर सील
- News Desk
- February 14, 2023
- 0