रुद्रपुर। शहर में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग ने अभियान छेड़ा हुआ है। इसी क्रम में आज आबकारी विभाग की टीम ने सुभाष कॉलोनी में छापेमारी करते हुए महिला को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान महिला के पास से 30 पाऊच व भारी मात्रा में प्लास्टिक की पन्नियां बरामद की गईं। मौक़े से बरामद एक प्लास्टिक के जरकीन में लगभग 20 लीटर कच्ची शराब भी बरामद हुई। आबकारी टीम के अनुसार महिला सुभाष कॉलोनी, वार्ड 14 की रहने वाली हैं और अवैध कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त पाई गयी। आबकारी निरीक्षक पीएस कन्याल ने बताया कि शहर में अवैध शराब का कारोबार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और ऐसे कारोबारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। टीम में महिला कांस्टेबल राखी, मन्जू, कैलाश भट्ट, जौनी, अंकित, विकास रावत, भुवन चौसाली आदि मौजूद रहे।