देहरादून। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज बेरोजगारी खिलाफ राजधानी देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा निकाली। इससे पहले पूर्व सीएम रावत आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत देहरादून के घंटाघर स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा पार्क में कार्यकर्ताओं संग एकत्रित हुए। इस दौरान गांधी पार्क तक पदयात्रा निकाली गयी। इस दौरान मीडिया से वार्ता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आज प्रदेश के बारोजगार युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। सरकारी पदों पर भर्तियों नहीं निकाली जा रही है। सिर्फ भर्ती का ढकोसला हो रहा है। नाम मात्र की छोटी बड़ी भर्तियों के बल पर भाजपा सरकार गाल बजा रही है। सरकारी लगभग 93 हजार पदों में से पद विज्ञापित किये जा रहे है लेकिन किसी न किसी बहाने नियुक्तियों को रोका जा रहा है। सिडकुल की कई ईकाईयों में युवा बरोजगार हो रहे है। बीएचईएल जैसी संस्थाओं में 2016 में जितने कर्मचारी काम करते थे आज उससे कर्म लोग काम कर रहे है। पूर्व सीएम ने कहा कि आईडीपीएल और एचएमटी बंद कर दी गई है । उत्तराखंड में भाजपा की सरकार रोजगार विरोधी और नौजवान विरोधी है। उत्तराखंड की सरकार का अगर पहला धर्म अगर चारधामों को प्रणाम करना है तो दूसरा धर्म नौजवानों का ध्यान भी रखना होना चाहिये। सरकार ने नौजवानों के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि हम विपक्ष में है हमारी जिम्मेदारी नौजवानों के हितों की आवाज उठाकर उन्हें रोजगार दिलाना है। यह मेरी नौजवानों के समर्थन में सिर्फ सांकेतिक पदयात्रा है। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।