देहरादून। उत्तराखण्ड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा घटनाक्रम देहरादून से सामने आया है। यहां बसंत विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बड़ा हादसा हो गया। यहां वाडिया संस्थान के पास इनोवा कार ने छात्रा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल छात्रा को इलाज के लिए एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। मामले में थाना बसंत विहार पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर कार चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा घटना के संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना के मुताबिक, छात्रा मंदिसा त्यागी निवासी शिव एनक्लेव वाडिया इंस्टीट्यूट जीएमएस रोड एनमेरी स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा थी। आज सुबह मंदिसा घर से मॉर्निंग वॉक पर गई और उसी दौरान वाडिया इंस्टीट्यूट के पास तेज रफ्तार इनोवा कार ने मंदिसा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद थाना बसंत विहार पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल छात्रा को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। लेकिन डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।