नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) टीम पर हमला करने के मामले में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। पुलिस शुक्रवार को उसके घर पर छापा मारने पहुंची थी, तभी टीम पर हमला हो गया था। इसमें कई अधिकारी घायल भी हो गए थे। घटना के बाद से शाहजहां शेख फरार है। खबरों के मुताबिक शाहजहां शेख के समर्थकों ने ही हमला किया था। ईडी ने नोटिस को सभी एयरपोर्ट और सीमा सुरक्षा बल, सीमा पुलिस तथा अन्य एजेंसियों को भेज दिया है। टीएमसी नेता और उत्तर 24 परगना जिला परिषद सदस्य शाहजहां शेख के संदेशखाली स्थित आवास पर तलाशी ले रही ईडी टीम पर उसके समर्थकों ने हमला कर दिया और सीआरपीएफ कर्मियों के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने घटना के संबंध में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, हालांकि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
Related Posts
22 दिसंबर की कुछ अहम खबरें पढ़िए लिंक पर
- admin
- December 22, 2021
- 0