दिल्ली में बड़ा हादसाः तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान ढहा! मलबे में जिंदा दफन हुए दो मजदूर, इलाके में सनसनी

Share Now

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां एक तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढहने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि पांच मजदूरों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसा सत्य निकेतन इलाके में हुआ है, घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। फिलहाल बचाव और राहत कार्य बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर को जब बिल्डिंग में काम चल रहा था तब यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार बिल्डिंग का निर्माण पिछले कुछ महीनों से चल रहा था और एक पीजी होस्टल का रूप दिया जा रहा था। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस, दमकल की 6 गाड़ियां और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए थे। मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीन की मदद भी ली गई। दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा कि हादसा काफी संकरे स्थान पर होने से वाहन पहुंचने में परेशानी आई लेकिन लेकिन हमारी टीम पहुंच गई और राहत और बचाव कार्य किया। प्रारंभिक तौर पर जानकारी सामने आई है कि बिल्डिंग काफी पुरानी थी और इसका रिनोवेशन किया जा रहा था। बचाव कर्मियों ने मलबे में फंसे 5 मजदूरों को निकाल लिया है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। दो मजदूरों के शव भी मलबे में मिले। उधर, दक्षिणी दिल्ली के मेयर ने मकान मालिक को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि निगम की ओर से पिछले महीने ही एडवाइजरी जारी की गई थी। मेयर ने कहा कि इमारत के मालिक ने इस मरम्मत कार्य की जानकारी नहीं दी थी।


Share Now