उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुसलमानों के लिए अलग देश की बात सबसे पहले सावरकर ने की थी और सावरकर को भाजपा अपना ईष्ट मानती है।
ज्वालापुर में सदस्यता कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सीएम ने कहा कि इस देश के अंदर दो देशों की बात और मुसलमान के लिए अलग देश की बात सबसे पहले सावरकर जी ने कही थी। सावरकर से पाकिस्तान शब्द को मोहम्मद अली जिन्ना ने लिया था। मोहम्मद अली जिन्ना सावरकर के मानस पुत्र थे।
भाजपा को प्रदेश और देश से खदेड़ा जाएगा। कहा कि भारत में नफरत फैलाने वाले लोगों का कोई स्थान नहीं है। ये सनातन का उदार भारत है। ये भारत सभी धाराओं को लेकर चलने वाला भारत है। जिस तरीके से गंगा सबको लेकर चलती है। वैसे ही सनातन रूपी गंगा भी लेकर चलती है। ये उस गंगा का भारत है और इस भारत को जो लोग बांटने की कोशिश करेंगे। उनके लिए देश की राजनीति में कोई स्थान नहीं है। इसलिए भाजपा को खदेड़ना समय की आवश्यकता है। कांग्रेस बंटी होने पर कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। जब बदलाव का बाजा बजता है तो उसकी तरंग में सब आते हैं और जुटते हैं। जो आज नहीं जुट रहा होगा वह कल जुटेगा।