किच्छा के व्यापारी नेता और उसकी पत्नी के विवाद का मामला कुछ दिनों से शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहाँ मीडिया में कई लोगों नें अपने अपने हिसाब से तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर रखा पर वहीं जब हमारी बात व्यापारी नेता और सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार से हुई तो कई तथ्य सामने आए।
बता दें की मामला 23 अप्रैल की रात का है जब रुद्रपुर की मेट्रोपोलिस सोसाइटी में देर रात किच्छा व्यापारी नेता की बीवी नें कॉलोनी के एक घर में एक महिला के साथ जमकर हंगामा किया। कारण बताया गया की उसके पति और उस महिला के संबंध हैं और कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो व्यापारी नेता की पत्नी के आरोपों के अनुसार उसने अपने पति को रंगे हाथ पकड़ा। पर जब हमनें मामले की पड़ताल की तो कई तथ्य सामने आए।
क्या है पूरा मामला।
किच्छा व्यापारी नें बताया की 23 तारीख को वो अपने दिल्ली से आए दोस्त के साथ हल्द्वानी गया था और हल्द्वानी से लौटते वक़्त ही मेट्रोपोलिस कॉलोनी में समान देनें गया था और 5 मिनट के अंदर वापस भी आ गया था। और उसके बाद वो अपने दोस्त के साथ उसके होटल गया और डिनर किया। और वापस किच्छा चला गया था और जो आरोप उसकी पत्नी लगा रही है वो सरासर गलत हैं।
किच्छा व्यापारी नेता नें ये भी बताया की जो आरोप उनकी पत्नी द्वारा रंगेहाथ पकड़े जाने के लगाए जा रहे हैं वो सरासर गलत हैं और मेरे उस महिला के साथ जो भी फोटो और वीडियो कुछ पोर्टलों में वायरल हुए हैं उसमें कहीं भी मेरे उस दिन के गलत वीडियो या फोटो नहीं हैं। क्यूकी मैं उस समय वहाँ मौजूद नहीं था। ये सब झूठ मेरी पत्नी और उसके साथ कुछ लोगों द्वारा फैलाए गए हैं। वो सभी फोटो और वीडियो पुराने हैं और उस महिला का फोन छीन कर निकाले गए हैं।
क्या कहा पुलिस नें।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भी पुलिस को उस समय व्यापारी नेता के मेट्रोपोलिस सोसाइटी में उक्त महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में होने की बात में कोई सत्यता नहीं मिली, और ना व्यापारी नेता उस समय मेट्रोपोलिस सोसाइटी में मौजूद था, हाँ पहले आने की बात पुलिस नें भी स्वीकारी जो व्यापारी नेता नें भी अपना पक्ष रखते हुए बताया था। पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यापारी नेता की पत्नी उक्त महिला के घर पर हंगामा कर रही थी। वहीं से व्यापारी नेता की पत्नी को सिडकुल पुलिस चौकी में बुलाया गया और उनके पति व्यापारी नेता को भी बुलाया गया। पुलिस नें ये भी बताया की यह एक पारिवारिक मामला है जो आपस में बैठ कर ही पति पत्नी द्वारा मिल कर सुलझाया जा सकता है। अन्यथा कोर्ट के दरवाजे उनके लिए खुले हैं।
उठ रहे हैं कई सवाल।
व्यापारी नेता नें आरोप लगाते हुए सवाल उठाए की कहीं भी मेरी आपत्तिजानक फोटो या वीडियो नहीं है और ना ही मेरी पत्नी नें मुझे आपत्तिजनक स्तिथि में पकड़ा है जबकी मैं उस समय मौके पर मौजूद ही नहीं था। फिर कौन मेरी पत्नी को बरगला रहा है।उन्होंने ये भी सवाल उठाए की ये सभी झूठे तथ्य किच्छा से ही फरार एक व्यक्ति जिससे उनका पुराना विवाद है और उसके भतीजे नें मीडिया में शेयर किए और मेरी छवि को धूमिल किया है।