ट्रांसफार्मर में जिंदा जला लाइनमैन, फाल्ट सही करने के दौरान लाइन चालू करने से हुआ हादसा

Share Now

झांसी के शिवाजी नगर में शनिवार को ट्रांसफॉर्मर पर काम करते वक्त लाइनमैन जिंदा जल गया। वह 20 मिनट तक जलता रहा। जबकि उसके 4 साथी बाल-बाल बच गए। पांचों ट्रांसफॉर्मर से तेल गिरने की शिकायत पर मरम्मत करने गए थे। शटडाउन लिया था, मगर बिना जानकारी दिए ही बिजली सप्लाई चालू कर दी। साथियों ने ही लाठियों की मदद से किसी तरह लाइनमैन को ट्रांसफॉर्मर से नीचे खींचा। लोगों ने आग बुझाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मृतक लाइनमैन 45 साल का बृखभान पुत्र लालाराम पाल रक्सा थाना क्षेत्र के राजापुर गांव का रहने वाला था। वह 10 साल से संविदा पर काम कर रहा था। इस इस समय वह न्यू गल्लामंडी पावर हाउस में कार्यरत था।

उसके साथी लाइनमैन शुभम ने बताया कि आज सुबह हम पावर हाउस में थे। तभी SSO ने कहा कि शिवाजी नगर ज्ञानस्थली स्कूल के पास ट्रांसफॉर्मर से तेल गिरने की शिकायत आई है। इस पर मैं, बृखभान, हेल्पर विनय राय, रवि श्रीवास और उमेश के साथ मौके पर पहुंचा। वहां तेल गिर रहा था। ट्रांसफार्मर की मरम्मत के लिए मैंने फोन कर SSO से शटडाउन ले लिया। इसके बाद मैं बृखभान के साथ ट्रांसफॉर्मर के ऊपर काम करने लगा, जबकि तीनों हेल्पर नीचे एलटी पर काम कर रहे थे। काम करते हुए हमने अपने वॉट्सऐप ग्रुप पर फोटो भी डाला। 10 मिनट बाद ही अचानक 11केवी की बिजली सप्लाई चालू हो गई। करंट के झटके से मैं दूर जा गिरा और बृखभान ट्रांसफार्मर में चिपट गए। नीचे काम कर रहे तीनों हेल्पर भी बच गए। इसके बाद मैंने पावर हाउस में फोन लगाया, तो काफी देर तक बिजी आया। इसके बाद फिर से शटडाउन किया गया। हमारे देखते ही देखते बृखभान आग में जलने लगा। किसी तरह हमने उसको लाठियों की मदद से नीचे उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

UPPCL ने ट्वीट में लिखा है -“हमारी संवेदनाएं पीड़ित के परिवार के साथ हैं उक्त घटना की जाँच के लिए विद्युत सुरक्षा निदेशालय को विभागीय नियमानुसार अवगत करा दिया गया है, जाँच में दोषी पाए जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।”

छोटे भाई की शादी में गम का माहौल : वर्तमान में बृखभान झांसी में पानी वाली धर्मशाला के पास किराए के मकान में रह रहा था। उसके साथ पत्नी विनीता और दो बच्चे (10 साल की बेटी निधि और 7 साल का बेटा हेमंत) भी रहते हैं। बृखभान के सबसे छोटे भाई मुकेश की 6 फरवरी को बारात जानी है। आज के बाद वह तीन दिन की छुट्‌टी ले चुका था और साथियों को भी शादी में आने का निमंत्रण दे चुका था। मगर, उसकी मौत के बाद शादी की खुशियां गम में बदल गई हैं।


Share Now