गुजरात हाईकोर्ट न्याय घड़ी वाला देश का पहला राज्य बना

Share Now

गुजरात के हाईकोर्ट में जस्टिस क्लॉक लगाई गई जिसका उद्घाटन न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। गुजरात हाई कोर्ट में राज्य की सभी अदालतों के लिए एक ई-कोर्ट फीस प्रणाली के साथ स्थापित एक न्याय घड़ी (जस्टिस क्लॉक) लगाई गई। बता दें कि गुजरात जस्टिस क्लॉक वाला पहला राज्य बन गया है।
वर्चुअल उद्घाटन के दौरान न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि गुजरात हाई कोर्ट ‘न्याय घड़ी’ वाला देश का पहला राज्य बन गया है, जहां अदालत परिसर के अंदर व एक बाहरी डिस्प्ले एलईडी दीवार होगी जो मामलों के निपटाने और लंबित मामलों आदि को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी के उपयोग और मानव हस्तक्षेप के बीच एक स्वस्थ संतुलन बनाए रखा जाना चाहिए। हमें समझना चाहिए कि प्रौद्योगिकी बदलाव का सूत्रधार है, लेकिन बदलाव का चालक मानव मन रहा है और होना चाहिए।

वहीं उन्होंने गुजरात हाई कोर्ट की नई पहल की तारीफ करते हुए कहा कि हाई कोर्ट, केंद्र और राज्य सरकारों और अन्य सेवा प्रदाताओं के बीच निरंतर विचार-विमर्श, समन्वय और सहयोग के माध्यम से न्यायपालिका की तकनीकी सक्षमता को संभव बनाया गया है।


Share Now