उत्तराखंड में आबकारी अधिकारीयों के ट्रांसफर राजीव चौहान को सौपी गई उधमसिंह नगर की जिम्मेदारी।

Share Now

आबकारी विभाग ने किया पांच आबकारी अधिकारियों के तबादले , राजीव चौहान को उत्तरकाशी से भेजा गया उधमसिंह नगर, पवन कुमार सिंह हरिद्वार से भेजे गए पिथौरागढ़ संजय कुमार आबकारी मुख्यालय कुमाऊँ मंडल से सहायक आबकारी आयुक्त जिला आबकारी अधिकारी उत्तरकाशी नाथूराम जोशी उधम सिंह नगर जिला आबकारी अधिकारी से सहायक आबकारी आयुक्त जनपद यह परिवर्तन उधम सिंह नगर हरीश जोशी को पिथौरागढ़ से भेजा गया हरिद्वार।। प्रमुख सचिव आबकारी एल फेनई ने किए आदेश जारी।


Share Now