ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स नहीं रहे। वह 46 साल के थे। एक भीषण सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। यह सड़क दुर्घटना देर रात्रि उत्तर पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में टाउन्सविले के समीप हुआ।
इमरजेंसी सेवाओं ने उन्हें बचाने की कोशिश की पर बचा ना सके। वहीं पुलिस ने कहा है कि फॉरेंसिक क्रैश यूनिट इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए 198 वनडे खेलने वाले साइमंड्स 2003 और 2003 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट भी खेले थे।