महाराष्ट्र में महाड्रामाः सांसद नवनीत राणा पर एक और मुकदमा दर्ज! पति-पत्नी हुए कोर्ट में पेश, हंगामें के चलते सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Share Now

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर सियासी बवाल जारी है। कल जहां इस मामले में पुलिस ने अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को गिरफ्तार किया वहीं विगत दिवस दिनभर हंगामा रहा। हंगामे के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट रहीं। उधर पुलिस ने नवनीत और रवि राणा को बांद्रा कोर्ट में पेश किया। पेशी से पहले नवनीत के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 के तहत एक और एफआई दर्ज की गई है। उन पर सरकारी काम में दखल देने का आरोप लगाया गया है। वहीं भाजपा नेता किरीट सोमैया पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल, देर रात दोनों से मिलने खार पुलिस स्टेशन पहुंचे किरीट सोमैया की कार पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पथराव कर दिया। पुलिस स्टेशन से निकलते समय शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनकी कार पर पत्थर, बोतलें और चप्पलें फेंकीं। हमले में सोमैया की कार का कांच टूट गया और उनके चेहरे पर चोट लगने से खून बहने लगा। सोमैया ने आरोप लगाया है उन पर जानलेवा हमले के बावजूद मामूली घटना की FIR दर्ज की गई है।


Share Now