नशे के विरुद्ध एसएसपी मणिकांत मिश्रा का फिर कड़ा प्रहार। नशामुक्त प्रदेश अभियान में एक और अपराधी जोड़ता दिखा हाथ।

Share Now

मुख्यमंत्री धामी के नशा मुक्त प्रदेश के अभियान में उधमसिंहनगर पुलिस नें जिस तरह से नशे के विरुद्ध जंग छेड़ रखी है उसी का परिणाम है कि फिर एक बार नानकमत्ता क्षेत्र में  140 ग्राम स्मैक के साथ एक शातिर नशा तस्कर पुलिस मुठभेड  के पश्चात गिरफ्तार किया गया। पुलिस मुठभेड में नशा तस्कर कुलविंदर सिंह उर्फ किदूं पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम पसैनी थाना नानकमत्ता के दोनों पैरों में गोली लगी।

मुठभेड़ के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा सरकारी अस्पताल जाकर प्रकरण के अन्य पहलुओं से रूबरू हुए। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत लगभग पांच लाख रुपए है। और अभियुक्त आदतन नशा तस्कर है पूर्व में स्मैक तस्करी में थाना सितारगंज से और वन तस्करी में थाना नानकमत्ता से जेल भी जा चुका है। वहीं अभियुक्त के अन्य आपराधिक अन्य इतिहास की जांच की भी जा रही है अभियुक्त कुलविंदर सिंह  उर्फ किंदूं  से 140 ग्राम स्मैक सहित तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा नें 6 सितम्बर 2024 में जिले का चार्ज संभालते ही नशा तस्करों के खिलाफ जो मोर्चा खोल रखा है वो पूरे प्रदेश में सुर्खियां बनी हुई है और वहीं नशे तस्करों और अपराधियों में भी डर का माहौल बना हुआ है। मुख्यमंत्री धामी नें उत्तराखंड राज्य को 2025 तक नशामुक्त बनाने का लक्ष्य रखा था और जिसको एसएसपी मणिकांत मिश्रा नें कई हद तक जिले में पूरा भी किया है।  नशा तस्करों और अपराधियों को लेकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा का कड़ा संदेश है जिससे एक के बाद नशे के सौदागरों को  उनकी ही भाषा में जवाब दिया जा रहा है।और यही वजह है कि अपराधी अब हाथ जोड़ते नजर आ रहें हैं।


Share Now