रुद्रपुर आत्महत्या करने कि कोशिश में वृद्ध व्यक्ति ने लगाई ट्रैन के सामने छलांग

Share Now

रुद्रपुर। रेलवे स्टेशन के नजदीक बुधवार शाम एक अधेड़ काठगोदाम से दिल्ली जाने वाले शताब्दी ट्रेन की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अधेड़ ने छलांग लगाई और ट्रेन से टकराने के बाद वह ट्रैक के बीच में चला गया। आनन-फानन में लोको पायलट ने ट्रेन को रोका और रेलवे पुलिस की मदद से उसे एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया। उसके सिर पर गहरी चोट आई है। जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे हल्द्वानी एसटीएच के लिए रेफर कर दिया गया। इस दौरान करीब पांच मिनट तक ट्रेन रुकी रही है। रुद्रपुर आरपीएफ प्रभारी रमेश चंद्र का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Share Now