दुनियाँ में डॉक्टर को भगवान का दर्जा हासिल है क्यूकि किसी की जान बचाने और हर दुर्लभ बीमारी में अगर कोई रक्षक की तरह इस सृष्टि में मौजूद है तो वो है डॉक्टर। इसीलिए डॉक्टर को प्रत्यक्ष रूप में भगवान का ही स्वरुप मानते हैं पर जब भगवान ही इंसानों का शोषण करने लगे तो ये समाज पर एक गहरा घाव छोड़ते हैं।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां प्रेमनगर के बिदौली क्षेत्र में थेरेपी चिकित्सा के नाम पर छात्रा से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है आरोप है। कि डॉक्टर ने नशीला दवाई पिलाकर न केवल छेड़खानी की, बल्कि दुष्कर्म करने की कोशिश भी की जिसके बाद युवती ने नजदीकी थाने पहुंच कर डॉक्टर की पूरी करतूत पुलिस को बताई वहीं, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, बीती 5 सितंबर को एक युवती अपने परिजनों के साथ प्रेमनगर थाने पहुंची जहां उन्होंने एक शिकायत दर्ज कराई जिसमें युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह क्षेत्र के एक शिक्षण संस्थान से बीटेक की पढ़ाई कर रही है। कुछ दिन से वह साइनस की समस्या से परेशान है। इसके लिए थेरेपी करानी थी तो किसी ने उसे इस प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र अस्पताल का नाम बता दिया। इस पर उसने वहां पर पिछले महीने थेरेपी शुरू कराई। युवती के अनुसार उसके शरीर में काफी दर्द हो रहा था। यह बात उसने अस्पताल के संचालक डॉ. केपी सिंह को बताई। डॉ. सिंह ने उसे एक दवाई दे दी। इसके बाद थेरेपी शुरू कर दी। युवती के अनुसार दवाई पीने के बाद वह बेसुध होने लगी आरोपी ने युवती को निर्वस्त्र कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। इस पर युवती घबरा गई और अपने साथी को अस्पताल बुला लिया और किसी तरह आरोपी के चंगुल से बचकर निकल गई।
युवती ने अपने घर पहुंच कर परिजनों को पूरी बात बताई युवती की बात सुन परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई इसके बाद युवती के परिजन संबंधित चिकित्सा केंद्र पहुंचे और डॉक्टर से बातचीत की आरोप है कि आरोपी डॉक्टर ने युवती के परिजनों के साथ भी अभद्रता कर दी जिस पर परिजनों ने आरोपी डॉक्टर को पकड़ा और प्रेमनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं, पुलिस ने पूरे मामले में पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपी डॉक्टर कृष्णपाल सिंह के खिलाफ धारा 328,376/511,354/323/504/506/352 IPC के अंतर्गत मुक़दमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।