रुद्रपुर। शहर की मेट्रोपॉलिस सिटी निवासी एक महिला ने यहीं के निवासी व्यक्ति पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। सिडकुल चौकी प्रभारी को सौंपे पत्र में मैट्रोपॉलिस निवासी सतविन्दर कौर पुत्री जसवंत सिंह ने कहा कि वह सोसायटी में ही रहने वाले विक्रांत फुटेला के भाई के फ्लैट में रहती थी, जिसके चलते उसकी विक्रांत फुटेला से जान-पहचान हो गयी। पत्र में कहा गया कि अब वह व्यक्तिगत कारणों से अपने फ्लैट को बदलकर किराए पर लेना चाह रही थी, जिसके चलते उसने विक्रांत फुटेला से संपर्क किया। कहा कि फ्लैट दिखाने के सिलसिले में पिछले 2-3 दिनों से विक्रांत फुटेला उसे अपने निवास पर बुला रहा था। कहा कि विगत 30 अप्रैल को रात्रि आठ बजे विक्रांत फुटेला उसके फ्लैट पर आया और उसे अपनी कार में बैठाकर फ्लैट दिखाने के बहाने रुद्रपुर शहर में ले गया। आरोप है कि इस दौरान विक्रांत फुटेला ने उसके साथ छेडछाड़ की और जबरदस्ती शराब पीने का दबाव बनाने लगा। कहा कि जैसे-तैसे उसने अपने मंगेतर हरमन सिंह को फोन किया। आरोप है कि जब वह वापस सोसायटी में लौटे तो विक्रांत फुटेला ने फिर से उसके साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। कहा कि बाद में उसके मंगेतर ने मौके पर पहुंचकर उसे बचाया। कहा कि कॉलोनी के लोगों के एकत्र होने के बाद विक्रांत फुटेला मौके से फरार हो गया। महिला ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि उक्त विक्रांत फुटेला शांतिर और आपराधिक किस्म का व्यक्ति है, जिससे उसे जान-माल का खतरा बना हुआ है। उसने आरोपित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Related Posts
जानें 1200 घंटों में कैसे खत्म हुआ अतीक अहमद का वर्चस्व
- News Desk
- April 13, 2023
- 0