हिजाब पर विवाद का मामलाः हाईकोर्ट के जजों को धमकी देने वाला तमिलनाडु से गिरफ्तार! आठ दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा, पूछताछ जारी

Share Now

नई दिल्ली। कर्नाटक हाईकोर्ट के जजों को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अरोपी को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है और अब उससे बेंगलुरु में पूछताछ की जा रही है। बता दें कि इस व्यक्ति ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस समेत फैसला सुनाने वाली बेंच के तीनों जजों को जान से मारने की धमकी दी थी। गिरफ्तार व्यक्ति को 8 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
वहीं धमकी के बाद सभी जजों को Y कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। इनमें हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रितुराज अवस्थी भी शामिल हैं। कर्नाटक हाईकोर्ट के वकील उमापति को सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिला था। इसमें कहा गया था- हम जानते हैं कि चीफ जस्टिस मॉर्निंग वॉक के लिए कहां जाते हैं। वकील ने रजिस्ट्रार को चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।


Share Now