देहरादून। चार राज्यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम आज आ रहे हैं। इस बीच तीन राज्यों में भाजपा को खासी बढ़त मिल रही है। तीन राज्यों में मिल रही जीत से देशभर में भाजपाई उत्साहित हैं और हर तरफ जीत का जश्न मनाया जा रहा है। उत्तराखण्ड में भी पार्टी मुख्यालय पर भी जीत का जश्न देखने को मिल रहा है। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता हो या नेता परिणाम आने के साथ ही उनका पार्टी कार्यालय में जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। इस जीत के साथ आगामी लोकसभा चुनाव की जीत का भी दावा किया जाने लगा है। देहरादून में भाजपा मुख्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में ढोल की थाप के साथ नाच गाकर खुशी मनाई। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं का मानना है कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उन रणनीतियों की जीत है जिसके जरिए देश भर में आम जनता को लाभ मिल रहा है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह भाजपा के कार्यकर्ता चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरते हैं। उसका परिणाम है कि भाजपा राज्यों में अपनी जीत को प्रशस्त कर रही है।
Related Posts
भाजपा ने फिर चौंकाया, भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री
- News Desk
- December 12, 2023
- 0