दिनेशपुर। दिनेशपुर-गदरपुर मार्ग पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। बता दें कि गदरपुर मार्ग खस्ता हाल होने के चलते यहां आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती हैं। देर रात एक युवक बाइक संख्या यूके 06एन 2055 पर होकर गदरपुर मार्ग से जा रहा था तभी उसे एक अज्ञात वाहन ने बुरी तरह कुचल दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि करीब आधे घंटे तक युवक का शव सड़क पर पड़ा रहा। इस दौरान एक पत्रकार ने शव के ऊपर कपड़ा डाला। तलाशी में युवक की जेब से मिले कागजों के अनुसार युवक का नाम असीम मण्डल पुत्र हरी नारायण मण्डल बताया जा रहा है। इधर इस घटना से जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं लोगों में शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि सड़क की हालत बेहद खराब है और आए दिन इस मार्ग पर हादसे होते रहते हैं। कहा कि कई बार शासन-प्रशासन को मार्ग की दुर्दशा से अवगत कराया जा चुका है लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता।
Related Posts
सलाह लेकर लें निर्णय, दिखावे से बचें, जानिए आज का राशिफल
- admin
- June 26, 2022
- 0