उत्तराखण्ड एसटीएफ को मिली एक और बड़ी सफलता, 35 लाख की धोखाधड़ी का खुलासा

Share Now

देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ को एक बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ की टीम ने 35 लाख की धोखाधड़ी का खुलासा किया है। इस दौरान एक आरोपी को कैथल हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। मामले में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया जाता है कि ठगी के तार दुबई और पाकिस्तान से भी जुड़े हैं। आरोपी अपने दुबई के सहयोगियों के साथ मिलकर पाकिस्तान के एजेंटों की मदद से भारतीय व्यक्तियों को ठगने का काम करता था। उन्हें भारतीय खाते उपलब्ध कराता था। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को पटेल नगर निवासी पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई कि पीड़ित की पत्नी को 9 जून 2023 को एक नंबर से फोन कॉल आया। फोन करने वाले ने बताया कि वो कनाडा में रह रहे आपके बेटे हरप्रीत का दोस्त सरब बोल रहा है। सरब ने कहा कि वो एक जमीन लेना चाहता है। उसका बजट 80 लाख रुपए तक हैं। उसने 15 लाख रुपए की ट्रांसफर रसीद भेजीण् लेकिन खाते में रकम नहीं आई। कुछ समय बाद सरब का फिर फोन आया। इस बार सरब ने कहा कि आप ट्रैवल एजेंट गुरु चरण सिंह निवासी कीर्ति नगर, दिल्ली के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट में ढाई लाख रुपए को दे दो। उसकी मां बहुत बीमार है। पीड़ित ने 9 जून 2023 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पटेलनगर देहरादून की डिपॉजिट मशीन से ट्रैवल एजेंट द्वारा दिए गए खाते में नकद जमा करा दिए। इस तरह से अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 9 लाख 40 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई। इस पूरे मामले पर कोतवाली पटेल नगर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।


Share Now