उत्तरकाशी। उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी में बड़ा अग्निकाण्ड हुआ है। मोरी स्थित ग्राम जखोल गांव में एक आवासीय मकान में भीषण आग धधक गयी। गनीमत रही कि कोई जन व पशुहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार ग्राम जखोल के सूरत सिंह के बांयकुला तोक स्थित मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि देखते ही देखते पूरे मकान को अपने चपेट में ले लिया। घटना की सूचना पर उपनिरीक्षक जखोल मौके के लिए रवाना हुए हैं। अग्निकाण्ड से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी।