प्रदेश को 2025 तक नशा और ड्रग्स मुक्त करने की मुहीम में आज ऊधमसिंह नगर की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आज उधमसिंह नगर की पुलभट्टा पुलिस ने एक अल्टो कार से लगभग 300 पाउच और तीन ट्यूब शराब की बरामद की है. कार में बैठे दो लोग पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस ने दोनों आरोपियों की शिनाख्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ सितारगंज थाने में पहले से ही आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि एक अल्टो कार में सितारगंज से कच्ची शराब का जखीरा लाया जा रहा है. सूचना पर टीम द्वारा सितारगंज रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. कुछ देर बाद एक अल्टो कार आती हुई दिखाई दी. रोकने का इशारा करने पर चालक कार को तेज गति से ले जाते हुए शंकर फार्म कट से भंगा को जाने वाले रास्ते की तरफ भगा ले गया. टीम द्वारा आरोपियों का पीछा किया गया तो आरोपियों ने भंगा रेलवे क्रॉसिंग से पहले गाड़ी रोकी. इस दौरान गाड़ी में सवार दो लोग खेतों की तरफ भाग गए.
पीछा करने के बाद उक्त दोनों फरार आरोपियों की शिनाख्त चंदू सिंह और सोनू सिंह निवासी टिब्बा बसगर शक्ति फार्म थाना सितारगंज के रूप मे हुई. मौके पर खड़ी गाड़ी अल्टो कार नंबर UA06E 3695 को चेक किया गया तो गाड़ी के पीछे की सीट में चार प्लास्टिक के कट्टों में लगभग 300 पाउच कच्ची शराब और तीन रबर ट्यूब में लगभग 300 लीटर शराब लगभग 600 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ सितारगंज थाने में भी आबकारी अधिनियम के कई मुकदमे दर्ज हैं।