रुद्रपुर : झोलाछाप डॉ की लापरवाही से एक गर्भवती महिला की मौत, डॉ फरार, परिवारजनों में आक्रोश!

Share Now

पूरे उत्तराखंड में झोलाछाप डॉक्टर अपने क्लिनिक गली मोहल्लो में खुले आम चला रहे हैं। जिसका खामियाजा अंत में ख़राब इलाज के चलते खुद मासूम जनता को ही भुगतना पड़ता हैं। स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाहियों के बाद भी आए दिन नए हादसे इन झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिकों में होते रहते हैं और ऐसा ही एक मामला थाना ट्रांजिट कैंप निवासी गर्भवती की उपचार के दौरान मौत होने पर सामने आया है। परिजनों ने झोलाछाप महिला चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। जिसे देखकर लोगों की भीड़ जुटने से पहले ही आरोपी महिला चिकित्सक अस्पताल में ताला लगाकर फरार हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार, थाना ट्रांजिट कैंप की रहने वाले इंद्रजीत की पत्नी पूजा 9 माह की गर्भवती थी। बीती देर रात अचानक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे आजाद नगर शमशान रोड स्थित एक निजी क्लीनिक जो की लक्ष्मी क्लिनिक के नाम से चल रहा था, में ले गए। आरोपी महिला चिकित्सक ने उसका उपचार शुरू किया। सोमवार की देर शाम अचानक महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। मंगलवार की सुबह गर्भवती की हालत बिगड़ने लगी तो महिला डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। 

परिजन आनन-फानन में गर्भवती को जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गर्भवती की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया और गुस्साए परिजन व ग्रामीण वार्ड स्थित महिला चिकित्सक के अस्पताल पहुंचे। लेकिन इससे पहले ही चिकित्सक अस्पताल में ताला लगाकर रफूचक्कर हो चुकी थी। परिजनों का आरोप था कि जिस वक्त महिला की तबीयत बिगड़ी थी तो चिकित्सक ने उसका ठीक से उपचार करने का आश्वासन दिया था। 

मगर उपचार में लापरवाही बरतने के कारण गर्भवती की मौत हो गई। गुस्साई भीड़ ने अस्पताल के सामने हंगामा काटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने घटना की जानकारी ली और परिजनों को शांत करवाया। उधर दरोगा कवींद्र शर्मा ने बताया कि यदि मृतका के परिजन तहरीर देते हैं तो पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


Share Now