राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को उम्मीदवार बनाया है। यह सीट राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के जाने के बाद खाली हुई है।राज्यसभा के लिए बीजेपी ने जिन 15 नामों का ऐलान किया है उनमें एक नाम उत्तराखंड बीजेपी इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का भी है. वह दो बार पार्टी के विधायक रहे हैं. राम जन्मभूमि आंदोलन के भी सदस्य रहे और 15 दिनों तक जेल में भी रहना पड़ा था. भट्ट पार्टी में विभिन्न पदों पर काम करने के साथ कुछ अहम समितियों के सदस्य भी रहे हैं.रविवार शाम को भाजपा ने इसकी सूची जारी की है।उत्तराखंड की राज्यसभा सीट सांसद अनिल बलूनी के जाने के बाद खाली हुई है।
27 फ़रवरी को होगा मतदान, और शाम को मतगणना
राज्यसभा सीट के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा। 15 फरवरी तक राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन होगा। 16 फरवरी को स्क्रूटनी होगी। 20 फरवरी को नाम वापसी का अवसर मिलेगा। 27 फरवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक विधानसभा में मतदान होगा। शाम पांच बजे से मतगणना होगी।