किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ नें क्यों की एसएसपी मणिकांत मिश्रा की तारीफ। पुलिस की चमक दमक और भमक बनी रहनी चाहिए। देखें वीडियो 🔴

Share Now

रुद्रपुर में आयोजित DGP अभिनव कुमार के जन संवाद कार्यक्रम में समाज के हर तबके नें शिरकत की और जिले की समस्याओ से उन्हें अवगत कराया वहीं मंच पर DGP के साथ मंच साझा करने वाले कांग्रेस के किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ नें अपने भाषण के दौरान जिले में बदली पुलिस की कार्यप्रणाली पर जिस तरह से एसएसपी मणिकांत मिश्रा की तारीफ की उसनें प्रदेश में धामी सरकार की कानून व्यवस्था पर पिछले दिनों लग रहे आरोपों पर मरहम का काम किया।

सदन में पूर्व एसएसपी के खिलाफ खोला था मोर्चा।

बता दें कि हाल ही में गैर शेण में हुए विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस के किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ नें पूर्व एसएसपी मंजू नाथ टीसी के खिलाफ खुल कर बोला था और जिले की लचर कानून व्यवस्था पर धामी सरकार पर जम कर हमला भी बोला था और उसके बाद जिस तरह से जिले में कोंग्रेसीयों नें पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था वो पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था। और ऊधमसिंह नगर की पुलिस की छवि धूमिल हुई थी।

जन संवाद कार्यक्रम में एसएसपी मणिकांत मिश्रा की करी तारीफ।

शनिवार को रुद्रपुर के सोनिया होटल में हुए “जन संवाद” कार्यक्रम में जब विधायक तिलकराज बेहड़ मंच पर बोलने आए तो जहाँ DGP अभिनव कुमार की कानून व्यवस्था को सराहा वहीं ऊधमसिंह नगर के नए एसएसपी मणिकांत मिश्रा की कार्यशैली की भी जमकर तारीफ की और कहा कि जिस तरह से नए एसएसपी मणिकांत मिश्रा काम कर रहे हैं वो काबिले तारीफ है और उन्हें गलत को गलत और सही को सही कहने में कोई झिझक नहीं होती। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में ही जहाँ एसएसपी मणिकांत मिश्रा चीजों को समझ रहे हैं और वहीं अपराधियों और नशे के खिलाफ उनकी कार्यवाही अभी तक संतोषजनक है, और भविष्य में भी उनसे इसी तरह की कार्यशैली की अपेक्षा की जाती रहेगी।

पुलिस की चमक दमक और भमक बनी रहनी चाहिए.

किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ नें अपने राजनीती के शुरुवाती अनुभवों को साँझा करते हुए कहा पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह उन्हें हमेशा कहते थे कि पुलिस के मनोबल और सुशासन के लिए पुलिस की चमक दमक और भमक बनी रहनी चाहिए. पुलिस जब तक राजनितिक दबाव में काम करेंगी तब तक पुलिस का मनोबल कमजोर और अपराधियों के मनसूबे प्रबल होंगे। इसलिए अपराधियों के खिलाफ पुलिस की भमक से एक मजबूत कानून व्यवस्था बनाई जा सकती है।

विधायक तिलकराज बेहड़ पिछले कुछ समय से जिले में लचर कानून व्यवस्था पर जिस तरह से मोर्चा खोले हुए थे वो चर्चा का विषय रहता आया है पर कल जन संवाद कार्यक्रम में नए एसएसपी मणिकांत मिश्रा की कार्यशैली की तारीफ नें फिर एक बार ऊधमसिंह नगर की पुलिस के मनोबल को बढ़ाया है और लोगों में पुलिस की छवि को चार चाँद लगाने का काम किया है।


Share Now