हल्द्वानी में गजराज उतरे सड़क पर, लोगों में मची भगदड़।

Share Now

रामनगरः रविवार दोपहर को हल्द्वानी-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कालाढूंगी के समीप जंगल से निकलकर आ गया। जिससे सड़क पर लोगों के बीच दहशत बढ़ गई हाथी ने मवेशियों के साथ ही सड़क पर मौजूद वाहन चालकों को भी भागने पर मजबूर किया। इसके बाद वन विभाग की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ने में कामयाब हुई।

रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले कालाढूंगी रेंज के हल्द्वानी-रामनगर राष्ट्रीय राज्यमार्ग मार्ग पर स्थित नया गांव के पास रविवार को एक हाथी जंगल से निकलकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया। हाथी को रोड पर चलता देख दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। पहले तो हाथी रोड पर काफी दूर तक चलता रहा
इसके बाद सड़क पर खड़े मवेशियों को दौड़ाने लगा। सड़क से मवेशी गायब हुए तो हाथी ने वाहन स्वामियों के पीछे भागना शुरू कर दिया। घबराकर कई वाहन चालकों ने रास्ता ही बदल दिया।

रामनगर वनप्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि हाथी के हाईवे पर आने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को कड़ी मशक्कत के बाद जंगल की ओर खदेड़ने में सफल रही। इसके बाद मार्ग सुचारू हो पाया। उन्होंने बताया कि वन विभाग की क्षेत्रीय टीम को निर्देशित किया गया है कि हाथी बाहुल्य इलाके में गश्त बढ़ाई जाए। साथ ही वन विभाग लोगों को उन क्षेत्र में न रुकने की हिदायत भी दे रहा है।


Share Now