GST चोरी करने वालों की फिर खैर नहीं,15 मई से शुरू होने वाला है प्रदेश में GST सर्वे!

Share Now

उत्तराखंड में जीएसटी में फर्जीवाड़ा कर टैक्स चोरी रोकने के लिए प्रदेश भर में 15 मई से सर्वे शुरू किया जाएगा। जिसमें केंद्र सरकार की ओर से राज्य को दी जाने वाली संदिग्ध डीलरों व व्यापारियों की सूची का मौके पर जाकर सत्यापन किया जाएगा। इससे पहले प्रदेश सरकार ने जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया था। जिसमें 762 व्यापारियों से 120 करोड़ की टैक्स वसूली की गई।

संदिग्ध डीलरों व व्यापारियों के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान


इसके अलावा गलत दस्तावेज पर इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ लेने वाले 600 डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। टैक्स चोरी करने के लिए कई व्यापारियों और फर्मों ने फर्जी दस्तावेज पर जीएसटी में पंजीकरण कराया है। इसके अलावा कई व्यापारी शून्य रिटर्न बताकर टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे व्यापारियों व डीलरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए केंद्र सरकार के दिशानिर्देश पर 15 मई से पूरे प्रदेश में जीएसटी सर्वे शुरू कराने का निर्णय लिया गया। इसके पूर्व भी राज्य कर विभाग ने टैक्स जमा नहीं करने वाले व्यापारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया था।

केंद्र सरकार के दिशानिर्देश पर जीएसटी सर्वे शुरू


बता दें कि वर्ष 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद प्रदेश में 35 हजार ऐसे व्यापारी थे, जो टैक्स जमा नहीं कर रहे थे या शून्य रिटर्न बताकर टैक्स की चोरी कर रहे थे। अभियान के दौरान विभाग ने 762 व्यापारियों से 120 करोड़ टैक्स की वसूली की है। इसके अलावा 2561 डीलरों का जीएसटीएन पंजीकरण रद्द किया गया। अनिल सिंह, अपर आयुक्त राज्य कर विभाग का कहना है कि केंद्र सरकार के दिशानिर्देश पर प्रदेश में जीएसटी सर्वे शुरू किया जाएगा। केंद्र ऐसे संदिग्ध व्यापारियों व डीलरों की सूची राज्य को देगा, जो कारोबार करने के बाद टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं या टैक्स चोरी के मकसद से कागजों में चल रहे हैं।


Share Now