
काशीपुर। शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को वर्ष 2023 के लिए एनआईआरएफ रैंकिंग की घोषणा की। इसमें आईआईएम काशीपुर ने 19वीं रैंक हासिल कर शीर्ष 20 संस्थानों में जगह बनाई है।

बता दें कि शिक्षा के क्षेत्र में हर किसी मता पिता का सपना होता है कि उसकी संतान IIM या IIT में दाखिला ले और उसके लिए अभी तक IIM कलकत्ता, IIM अहमदाबाद, IIM बंगलुरु, जैसे संस्थान ही एक विकल्प होते थे। पर अब IIM काशीपुर ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड और आस पास के राज्यों के लोगों के लिए एक नई उम्मीद दिखा दी है। कुंडेश्वरी एस्कार्ट फार्म स्थित आईआईएम वर्ष 2021 में 33वें स्थान पर था । साल 2022 की एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईएम काशीपुर 125 प्रबंधन संस्थानों में 23वें स्थान पर था। वर्ष 2011 में स्थापित संस्थान के इतने कम समय में 19वीं रैंक प्राप्त करना बड़ी उपलब्धि है।
इसके अलावा आईआईएम काशीपुर अन्य आईआईएम को पीछे छोड़ते हुए अटल रैंकिंग ऑन इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप में शीर्ष 50 रैंक प्राप्त करने वाला एकमात्र संस्थान भी बन गया है। इनोवेशन के क्षेत्र में आईआईटी संस्थानों के बीच शीर्ष स्थान हासिल करना भी एक बड़ी उपलब्धि है। इससे जहाँ एक तरफ ऊधमसिंह नगर जिले को देश और विदेश के पटल पर अलग पहचान मिलेगी वहीं अब आस पास के राज्यों के लोगों के लिए भी IIM काशीपुर एक अहम् योगदान देगा।
बता दें एनआईआरएफ को शिक्षा मंत्रालय की ओर से भारत में उच्च शिक्षा के संस्थानों को रैंक करने के लिए अपनाया गया है। एनआईआरएफ रैंकिंग शिक्षण, सीखने और संसाधनों सहित मापदंडों, अनुसंधान, समावेशिता और सहकर्मी धारणा के आधार पर बनाई गई है। यह रैंकिंग वार्षिक प्रकाशित होती है। वर्ष 2016 में रैंकिंग में भाग लेने वाले कॉलेजों की संख्या 3500 थी, जो अब वर्ष 2023 में बढ़ कर 8688 हो गई है।






