नवनियुक्त एसएसपी मणिकांत मिश्रा नें जिले कि कमान संभालते ही अपने सख्त तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। जहाँ पीपल पड़ाव जंगल में वन कर्मियों पर की गई फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी गूलरभोज जीडी भट्ट को निलंबित कर दिया है। शुक्रवार शाम को जहाँ एसएसपी मणिकांत मिश्रा नें पदभार संभाला था और वहीं आते ही गदरपुर क्षेत्र में वन कर्मियों और तस्करों के बीच मुठभेड़ की घटना नें जिले के नये कप्तान को यहाँ कि चुनौतीयों से रूबरू करवा दिया।
बता दें कि शुक्रवार को वन विभाग को सूचना मिली थी कि पीपल पड़ाव जंगल में सागौन की लकड़ी की तस्करी हो रही है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम पहले गूलरभोज चौकी पहुंची थी। चौकी में मामले की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि चौकी प्रभारी जीडी भट्ट के न मिलने पर वन विभाग की टीम पीपलपड़ाव जंगल में पहुंच गई थी। जंगल में वन कर्मियों की तस्करों से मुठभेड़ हो गई थी। इस दौरान हुई फायरिंग में रेंजर रूप नारायण गौतम फारेस्टर हीरा सिंह, आरक्षी कमल सिंह और शुभम शर्मा घायल हो गए थे। फायरिंग की जानकारी वन अधिकारियों ने पुलिस अधिकारियाें को दी थी। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया था।
मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने भी अस्पताल में पहुंच कर घायलों का हाल जाना। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने घटना को गंभीरता से लिया और गूलरभोज चाैकी प्रभारी गणेश दत्त भट्ट को निलंबित कर दिया है। वहीं एसएसपी के एक्शन से महकमें में हड़कंप मच गया है।