फरार 🔴: उधमसिंह नगर,शादी के महज 5 दिन बाद ही महिला ससुराल से सभी ज़ेवर और पैसे लेकर फरार!

Share Now

अक्सर शादी के बाद या शादी से पहले दुल्हन के भागने की खबरें आना आम बात हो गई है। और इन सबके पीछे परिवार के दबाव में लड़का या लकड़ी का उनकी इच्छा को जाने बिना शादी करना। ऐसे ही एक मामले में काशीपुर में निकाह के महज पांच दिन बाद दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इतना ही नहीं वह ससुराल से अपने साथ लाखों के जेवर और नकदी भी ले गई। ससुरालियों ने जब पुलिस को पूरी कहानी सुनाई तो पुलिस दुल्हन और उसके प्रेमी की तलाश में जुट गई।

फिर क्या था नवविवाहिता को पुलिस ने प्रेमी संग गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से जेवर और नकदी बरामद की। जानकारी के अनुसार काशीपुर के मोहल्ला कटोराताल निवासी इसरार अहमद ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके बेटे इकरार अहमद का निकाह विगत 21 जून 2023 को तय्यबा उर्फ आईसा के साथ हुआ। शादी के महज 5 दिन बाद ही दुल्हन करीब 9 तोले आभूषण और 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गई।

मामला दर्ज करने के बाद कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी को सौंपी। इस दौरान जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि तय्यबा बिजनौर निवासी फरमान से प्रेम करती थी। जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गई। मंगलवार को पुलिस टीम ने ढेला पुल काशीपुर के पास उन्हें गिरफ्तार कर लिया। प्रेमी फरमान ने बताया हम दोनों के पास शादी तथा मौजमस्ती के लिए रुपये नहीं थे। वहीं तय्यबा ने बताया फरमान मुझसे वहां से भागने का दबाव बना रहा था। तो इसी वजह से अपने प्रेमी को पाने के लिए वो अपने ससुराल से सभी नकदी और ज़ेवर ले कर फरार हो गई थी।


Share Now