श्री गुरुनानक शिक्षा समिति के प्रस्तावित आगामी चुनावों पर SDM रुद्रपुर का निर्णायक फैसला। निरस्त किए गए सभी नामांकन पत्र अब होंगे चुनाव का हिस्सा।

Share Now

रुद्रपुर स्तिथ गुरुनानक शिक्षा समिति के होने वाले आगामी 11 अगस्त के चुनाव फिर चर्चा का विषय बन गए जब पहले से ही अंदरूनी राजनीती के चलते चर्चा में रहने वाली श्री गुरु नानक शिक्षा समिति रुद्रपुर की प्रबंध कमेटी के प्रबंधक और अध्यक्ष द्वारा  नियुक्त चुनाव अधिकारी जो प्रबंधक के भाई भी हैं, उनके द्वारा चुनावों में अध्यक्ष और प्रबंधक पद पर दावेदारी और पर्चा दाखिल करने वाले अन्य पदाधिकारियों के नामांकन छोटी छोटी त्रुटियों के चलते रद्द कर दिए और उन सभी की दावेदारी और नामांकन को SDM के समक्ष पहुँचे वाद के निस्तारण में SDM रुद्रपुर नें गलत ठहराते हुए उन सभी के नामांकनो को पुनः स्वीकार करने का आदेश पारित कर दिया।

बता दें कि श्री गुरुनानक शिक्षा समिति रुद्रपुर सहित जिला उधमसिंह नगर की एक चर्चित समिति है जो मानव सेवा में एक अग्रणी स्थान रखती है। पर वहीं समिति की प्रबंध कमेटी का आपसी विवाद जहाँ उच्च न्यायलय के समक्ष भी कई बार पंहुचा है वहीं शहर में भी समाज के बीच चर्चा का विषय बना रहता है। पर इस बार होने वाले समिति की प्रबंध कमेटी के चुनाव फिर उस समय चर्चा में आ गए जब वर्तमान में कार्यरत प्रबंधक और अध्यक्ष द्वारा प्रबंधक के भाई को ही मुख्य चुनाव अधिकारी बना दिया गया और मुख्य चुनाव अधिकारी नें आगामी 11 अगस्त को होने वाले चुनावों में अध्यक्ष  पद पर डॉ मनमोहन सिंह, डॉ जगतार सिंह, और जगतार सिंह टुरना और प्रबंधक पद पर स. तजिंदर सिंह लाटू व स. निरंकार सिंह रंधावा अपनी दावेदारी और नामांकन करने वालों का पर्चा वर्तमान प्रबंधक स. गुरमीत सिंह के भाई परमजीत सिंह ( चुनाव अधिकारी ) नें दि 28/7/2024 को छोटी छोटी त्रुटियों के चलते निरस्त कर दिया। पर जब नामांकन ख़ारिज होने वाले व्यक्तियों के द्वारा वाद उपनिबंधक फर्म्स सोसायटीज एवं चिट्स और उसके उपरांत नियत प्राधिकारी उप जिलाधिकारी रुद्रपुर के समक्ष लाया गया तो उप जिलाधिकारी द्वारा ना केवल उन सभी के ख़ारिज नामांकनो को गलत ठहराया बल्कि वहीं चुनाव अधिकारी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए कि चुनाव अधिकारी द्वारा जहाँ चुनाव प्रक्रिया में विहित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया और ना ही वादी गणों को सुनवाई का उचित अवसर प्रदान किया गया।
साथ ही उप जिलाधिकारी नें अपने 9/8/2024 के आदेश में चुनाव अधिकारी को भी आदेशित किया कि वह समस्त निरस्त किए गए वादी गणों के नामांकन पत्रों को स्वीकार करें। और साथ ही उपनिबंधक फर्म्स सोसायटीज एवं चिट्स को भी निर्देशित किया गया कि उक्त आदेश के आलोक में चुनाव प्रक्रिया को विधिवत रूप से संपन्न कराया जाना सुनिश्चित करें।

कल आए आदेश के बाद यहाँ ये सवाल खड़ा होता है कि चुनाव अधिकारी द्वारा आगामी चुनावों में अध्यक्ष और प्रबंधक पद पर आए अन्य नामांकन पत्रों को ख़ारिज करवा कर कहीं इसका सीधा लाभ अपने भाई और वर्तमान में समिति के प्रबंधक और अध्यक्ष को पहुंचना तो नहीं? फिलहाल SDM रुद्रपुर द्वारा दिए गए आदेश के बाद कई लोगों की मंशाओ पर आघात होता दिख रहा है और वहीं वादी गणों द्वारा उम्मीद लगाई जा रही है कि अब समिति के आगामी चुनाव निष्पक्ष हो सकेंगे।


Share Now