उत्तराखण्ड के इस पुलिस अधिकारी को मिलेगा एफआईसीसीआई अवार्ड

Share Now

देहरादून। नशा मुक्त अभियान 2025 को सफल बनाएं जानें तथा नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, प्रभारी एसओजी जनपद चम्पावत को भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ एफआईसीसीआई सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ द्वारा प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों/व्यक्तियों को एफआईसीसीआई अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष जनपद चंपावत से नशा मुक्ति अभियान 2025 को उत्कृष्ट बनाए जाने तथा नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु उत्तराखण्ड राज्य पुलिस से जनपद चम्पावत के उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, प्रभारी एसओजी/एएनटीएफ को चुना गया है। उक्त सम्मान उत्तराखण्ड पुलिस में इससे पूर्व केवल 04 राजपत्रित अधिकारियों को ही प्रदान किया गया है।


Share Now