देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नए साल के पहले दिन कौलागढ़ स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास के भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास परिसर में पौधारोपण भी किया। इसके अलावा सीएम धामी ने आवासीय छात्रावास में रहने वाले बच्चों को जैकेट, जूते और ड्रेस भी वितरित किए। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की बच्चियों को बोर्ड परीक्षा में टॉप करने पर 11,000 रुपए का इनाम भी दिया। बता दें कि गरीब बच्चों के लिए कौलागढ़ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास तैयार किया गया है। जिसमें करीब 100 बच्चों के रहने की क्षमता हैण् जो कि 4 करोड़ 9 लाख 40 हजार रुपए की लागत से तैयार किया गया है। जिसमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 वीं तक के छात्र रहेंगे। दरअसल, सूबे के कमजोर, पिछड़े वर्ग और अनाथ बच्चों को बेहतर शिक्षा दिए जाने को लेकर प्रदेश के 13 जगहों पर आवासीय छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें करीब 1000 बच्चों को रहना खाना, पुस्तक समेत अन्य जरूरत के सामान निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके अलावा 40 कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें सभी सुविधाएं निशुल्क दी जा रही है।
Related Posts
किच्छा में मछली पकड़ने गया युवक नदी में डूबा, पुलिस और एनडीआरएफ ने निकाला शव
- News Desk
- September 15, 2023
- 0