उधमसिंह नगर में सियासी सरगरमियाँ फिर बड़ी,जिलापंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार ने पति सुरेश गंगवार सहित बीजेपी में की घर वापसी।

Share Now

जिलापंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार और उनके पति सुरेश गंगवार ने आज बीजेपी में घर वापसी कर ली। बता दें की अध्यक्ष रेनू गंगवार और सुरेश गंगवार ने 8 अप्रैल को कांग्रेस से इस्तीफा दिया था और आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के समक्ष बीजेपी में पुनः घर वापसी की।

एक समय था 2022 उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले थे जिस दौरान जिलापंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार और उनके पति सुरेश गंगवार ने राजनीतिक कलह के चलते बीजेपी छोड़ कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी। सुरेश गंगवार का कद और उनकी पकड़ राजनीतिक गलियारों में काफी ऊपर तक रहीं है इसीलिए कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सितारगंज में रह कर पूरे उधमसिंह नगर में अपनी पकड़ रखने वाले सुरेश गंगवार को सम्मान सहित कांग्रेस की सदस्य्ता दिलवा दी । पर उधमसिंह नगर में हमेशा से दो धड़ो में बटी कांग्रेस सुरेश गंगवार और जिलाध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार के कद को नहीं संभाल पाई। यहाँ तक की लोकसभा चुनावों में सुरेश गगँवार नें उनकी उपेक्षा के चलते ही कांग्रेस को अलविदा कह दिया था।

बता दें की कांग्रेस में भी अपनी उपेक्षाओ के चलते ज.प.अध्यक्ष रेनू गंगवार और उनके पति सुरेश गंगवार ने बीती 8 अप्रैल को कांग्रेस की सदस्य्ता से इस्तीफा देकर कल रविवार को देहरादून जाकर बीजेपी जिलाध्यक्ष महेंद्र भट्ट के सानिध्य में अपने पुराने घर बीजेपी में वापसी कर ली। बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जहाँ ससम्मान  बीजेपी का पटका पहनाकर रेनू गंगवार और उनके पति सुरेश गंगवार को बीजेपी में वापसी कराई। उसके बाद सुरेश गंगवार ने देहरादून में ही मुख्यमंत्री धामी से भी मुलाक़ात की। और सुरेश गंगवार ने मुख्यमंत्री धामी को श्री रामचरित मानस दे कर उनका अभिवादन किया।


Share Now