लालकृृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, प्रशंसकों में खुशी की लहर

Share Now

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने का ऐलान किया। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इस खबर के आने के बाद आडवाणी समर्थकों में खुशी की लहर छा गई। स्वयं लालकृष्ण आडवाणी द्वारा अपने आवास से अपने समर्थकों को धन्यवाद अदा किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा, “मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न सम्मानित किया जाएगा। मैंने उनसे बात भी की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी।” “हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान स्मारकीय है। पीएम मोदी ने कहा, उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है।


Share Now