एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार उत्तर प्रदेश के कमाल खान का शुक्रवार की सुबह हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान ने लखनऊ स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सुन लोग उन्हें सोशल मीडिया पर दुःख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दे रहें है।
बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान बीते 25 वर्षों से एनडीटीवी से जुड़े थे । कमाल खान की खासियत यह थी कि वह अपनी खबरों में वॉइस ओवर स्वयं करते थे। उनकी पत्नी रुचि भी पत्रकार है जो कि वर्तमान में इंडिया टीवी में एडिटर है।