रुद्रपुर। कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय हैंडबाल महिला प्रतियोगिता 2023 -24 का आयोजन क्रीड़ा विभाग कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर उधम सिंह नगर में कराया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय रुद्रपुर, हल्द्वानी, रामनगर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का प्रथम मैच महाविद्यालय रुद्रपुर तथा महाविद्यालय रामनगर के मध्य खेला गया। इस मैच में महाविद्यालय रुद्रपुर ने महाविद्यालय रामनगर को 14/01 से शिकस्त दी। प्रतियोगिता का फाइनल मैच महाविद्यालय हल्द्वानी तथा महाविद्यालय रुद्रपुर के मध्य खेला गया। महाविद्यालय हल्द्वानी तथा महाविद्यालय रुद्रपुर के मध्य संघर्ष पूर्ण मुकाबले में महाविद्यालय हल्द्वानी ने महाविद्यालय रुद्रपुर को 14/13 से शिकस्त दी।
समापन सत्र के मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी, ऊधम सिंह नगर गिरीश कुमार ने विजेता तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि गिरीश कुमार ने कहा इस प्रतियोगिता में चयनित टीम नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता में कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने ने बताया बताया के उक्त प्रतियोगिता में कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम का चयन कर लिया गया है। चयनित टीम दिनांक 16 जनवरी को प्रातः 7:00 बजे रुद्रपुर बस स्टैंड से भिवानी विश्वविद्यालय हरियाणा के लिए रवाना होगी। प्रतियोगिता में निर्णायक कि भूमिका में रघु रावत, दीपचंद पंत, जगदीश बिष्ट रहे। उक्त अवसर पर डॉ. राजेश कुमार, डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. हरिश पाठक, जगदीश बलोदी, रघुवीर सिंह, लोकेश पांडेय, प्रगति दुमका, योगेश पांडेय, चेतन भट्ट आदि उपस्थित रहे।