देहरादून। पौड़ी जिले के कोटद्वार में बीच सड़क पर हाथियों का झुंड निकल आया। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हाथियों के झुंड ने इस दौरान वहां से जा रहे एक वाहन को पीछे दौड़ लगा दी। वाहन में सवार लोगों की चीख निकल गई। थोड़ी देर वाहन के पीछे दौड़ने के बाद हाथी पीछे मुड़ गए। तब जाकर वाहन सवार लोगों की जान में जान आई। इसके बाद हाथियों का झुंड अपने जंगल के रास्ते पर निकल गया। कोटद्वार में ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार हाथी सड़क और आबादी वाले इलाकों में आ चुके हैं। हरिद्वार में तो हाथियों का आबादी वाले इलाकों में आने का सिलसिला चलता रहता है। उधर गुरुवार सुबह उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में रेलवे इंजन से टकराकर एक हाथी की मौत हो गई। हाथी का एक बच्चा घायल हो गया।