घरेलु हिंसा कि बढ़ती वारदातों का सिलसिला कभी थमने का नाम नहीं लेता। आए दिन घरेलु हिंसा में जहाँ महिलाओं को दहेज के लिए तों कभी संतान ना होने कि वजह से और ना जाने किन किन कारणों से आए दिन हिंसा और अपमान का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामले में पुलभट्टा थाना अंतर्गत एक विवाहिता ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसका निकाह बरेली निवासी युवक से हुआ था। आरोप है कि ससुरालियों ने निकाह के कुछ दिन बाद ही उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
आरोप है कि देवर एवं बहनोई उस पर बुरी नजर रखते थे। पीड़िता का आरोप है कि संतान नहीं होने पर सास द्वारा कई बार जिंदा जलाकर मारने की धमकी दी गई। उसने सास-ससुर पर देवर के साथ शारीरिक संबंध स्थापित करने का दबाव बनाने का आरोप भी लगाया है।
बताया कि 23 अप्रैल को ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए तीन-चार दिन तक भूखा प्यासा कमरे में बंद कर दिया। पीड़िता ने किसी तरह फोन कर अपने भाइयों को बताया, जिसके बाद ससुराल पहुंचे उसके भाइयों ने उसे बंधन मुक्त कराया और अपने साथ किच्छा ले आए। फिलहाल पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।