
भाजपा नेता विपिन पांडे मंगलवार को अपनी पत्नी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मीना पांडे और बच्चों के साथ हल्द्वानी कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान कोतवाली क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया। सूचना मिलते ही भाजपा समर्थकों की भीड़ भी मौके पर जुट गई, जबकि पुलिस उन्हें परिसर से उठाने में जुटी रही। धरने पर बैठे विपिन पांडे ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उन पर वाहन चढ़ाने का जो मुकदमा दर्ज किया गया है, वह पूरी तरह झूठा और निराधार है। जिस व्यक्ति को पीड़ित दिखाकर मामला दर्ज किया गया है, वह पूरी तरह सुरक्षित है और उसे कोई चोट तक नहीं आई। विपिन पांडे का कहना है कि वे लगातार सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों और शहर में बढ़ते नशे के कारोबार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। इसी कारण कुछ प्रभावशाली लोग उन्हें निशाना बना रहे हैं और पुलिस को साजिश के तहत उनके खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने इसे एक ’पूर्वनियोजित षडड्ढंत्र’ करार दिया। धरने में उनकी पत्नी मीना पांडे, जो स्वयं क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं, भी शामिल रहीं। उनके साथ बच्चों के बैठने से स्थिति और अधिक संवेदनशील हो गई। कोतवाली के बाहर समर्थकों की भीड़ बढ़ने लगी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। बताया गया कि विपिन पांडे दोपहर करीब 2 बजे तक धरने पर बैठे रहेंगे। घटनाक्रम ने स्थानीय राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी।


