चमोली क्लाउडबर्स्ट: नंदानगर में बादल फटा, एक शव बरामद, 12 लोग लापता | हेली से दो ग्रामीण रेस्क्यू !

Share Now

उत्तराखंड में बारिश अपना कहर बरपा रही है। अब चमोली ज़िले के नंदानगर विकासखंड में बुधवार रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। देर रात बादल फटने से यहां भारी नुकसान हुआ है। कुछ लोग लापता है।

चमोली ज़िले की घाट तहसील के नंदानगर क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण भारी तबाही हुई है। पुलिस-प्रशासन और एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें लगातार मौके पर जुटी हैं। रेस्क्यू के दौरान एक शव बरामद किया गया है। जबकि 12 लापता लोगों की तलाश जारी है। दो लोगों का हेली से रेस्क्यू किया गया है।

आपदा में अब तक 12 लोगों के लापता होने की सूचना है। इसमें सबसे अधिक प्रभावित ग्राम कुंतरी लगा फाली है, जहां आठ लोग लापता हैं और 15 से 20 भवन व गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। रात तीन बजे के करीब भारी बारिश के बीच लोगों के घरों पर मलबा आ गिरा। दो महिलाओं और एक बच्चे को पुलिस व डीडीआरएफ की टीमों ने मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला।

क्षेत्र के दो गांवों कुंतरी लगा फाली और धुरमा से कुल 10 लोगों के लापता है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है। चमोली ज़िले के नंदानगर विकासखंड में बुधवार रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। रात करीब एक बजे फाली लगा कुंतरी, सैंती लगा कुंतरी, धुर्मा और सेरा गांवों में भारी बारिश और बिजली गिरने के बाद मकान मलबे में दब गए। सैंती कुंतरी में दो लोग मलबे में दबे हैं, जबकि फाली लगा कुंतरी से पांच लोग लापता हैं। धुर्मा गांव से भी एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है।

पेट्रोल पंप और पुराना बाजार से जोड़ने वाला पुल भी बह गया
बारिश इतनी तेज़ थी कि लोग रात में अपने घरों से बाहर निकल भागे। प्रभावित क्षेत्रों में कई गौशालाएं और मवेशी भी बह गए हैं। मोक्ष गाड़ गदेरा उफान पर आ गया, जिससे सेरा गांव में कई मकान बह गए और नंदप्रयाग–नंदानगर मोटर पुल भी खतरे की जद में आ गया। पेट्रोल पंप और पुराना बाजार से जोड़ने वाला पुल भी बह गया है।

थराली क्षेत्र, सोल घाटी और आसपास के गांवों में भी तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कई जगह सड़कें बंद हैं और संपर्क कट गया है। नंदानगर के सालूबगड़ और लांखी जैसे क्षेत्रों में मकानों को खतरा बना हुआ है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। मेडिकल टीमें और एंबुलेंस भी रवाना कर दी गई हैं। धुर्मा गांव में भी मकानों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन जनहानि नहीं हुई है।

Chamoli Cloudburst in Nandanagar people missing Death Rescue operation underway
चमोली नंदानगर – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

ग्राम कुंतरी लगा फाली से लापता 8 लोगों के नाम

  1. कुंवर सिंह पुत्र बलवंत सिंह (42 वर्ष)
  2. कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह (38 वर्ष)
  3. विकास पुत्र कुंवर सिंह (10 वर्ष)
  4. विशाल पुत्र कुंवर सिंह (10 वर्ष)
  5. नरेंद्र सिंह पुत्र कुताल सिंह (40 वर्ष)
  6. जगदंबा प्रसाद पुत्र ख्याली राम (70 वर्ष)
  7. भागा देवी पत्नी जगदंबा प्रसाद (65 वर्ष)
  8. देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह (65 वर्ष)

ग्राम धुरमा से लापता दो लोग 

  1. गुमान सिंह पुत्र चंद्र सिंह (75 वर्ष)
  2. ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह (38 वर्ष)

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, जनपद चमोली के नंदानगर घाट क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से आस पास के घरों को क्षति पहुंचने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। स्थानीय प्रशासन एसडीआरएफ व पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। इस संबंध में निरंतर प्रशासन से संपर्क में हूँ और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूँ। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।


Share Now