काठगोदाम स्टेशन पर जीआरपी जवान ने बचाई महिला की जान, चलती ट्रैन से उतरना पड़ सकता था महंगा, वायरल वीडियो🔴!

Share Now

जरा सी लापरवाही कब एक बड़ी दुर्घटना में बदल जाए कहा नहीं जा सकता और ऐसी ही लापरवाहीया आए दिन रेलवे स्टेशनो में देखने मिलती है जब अपने किसी परिजन को छोड़ने में रेलवे स्टेशन जाते हैं और उन्हें ट्रैन में बैठाकर चलती ट्रैन से उतरने की गलती कर बैठते हैं। और ये लापरवाही एक बड़ी घटना को अंजाम दें देती है।

ऐसी ही एक घटना यहाँ काठगोदाम रेलवे स्टेशन में ट्रेन से उतर रही महिला का पांव फिसल गया। वहां मौजूद जीआरपी के कांस्टेबल ने सूझबूझ का परिचय देते हुए महिला को बचा लिया। और महिला के साथ होने वाली अप्रिय घटना से भी बचाव हो गया। वही मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर नरेश कोहली ने बताया कि ढमुवाढूंगा शिवपुरी निवासी आनंदी देवी गुरुवार को अपने रिश्तेदारो को छोड़ने के लिए काठगोदाम स्टेशन आई थी। सुबह 11:15 बजे लखनऊ एक्सप्रेस में रिश्तेदारों को बैठा दिया पर बातों बातों में उन्हें पता ही नहीं चला की ट्रैन चलनी शुरू हो गई है और जैसे ही वो चलती ट्रैन से उतरने लगी, तो उनका पांव फिसल गया।

लेकिन महिला ने ट्रेन के हैंडल को पकड़ लिया और वह घसीटते हुए ट्रेन के साथ जाने लगी। तभी जीआरपी थाने में तैनात तथा स्टेशन में ड्यूटी कर रहे हैड कांस्टेबल अनिल कुमार ने ट्रेन के साथ घसीट कर जा रही आनंदी देवी को पड़कर किसी तरह किनारे किया। अगर कुछ सेकंड की भी देरी हो जाती तो महिला ट्रेन के नीचे भी आ सकती थी।वही मौके पर मौजूद यात्रीगणों ने हैंड कांस्टेबल की सूझबूझ ओर कर्तव्यनिष्ठा की सराहाना की।


Share Now